Gram Sevak Important Question ग्राम सेवक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह

 राजस्थान सामान्य ज्ञान की इस पोस्ट में ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। ये प्रश्न RSMSSB द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में आए हुए प्रश्न है। यदि आप ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये प्रश्न आपके लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। 

(1) घग्घर का ‘दोआब मैदान’ जो राजस्थान के हनुमानगढ व श्रीगंगानगर जिलों में पाया जाता है, वह निम्नलिखित किन दो नदियों के निक्षेपण से बना है?
(1) बनास और बाणगंगा नदियों द्वारा
(2) घग्घर और सतलज नदियों द्वारा
(3) जवाई और सुकड़ी नदियों द्वारा
(4) घग्घर और व्यास नदियों द्वारा (2)

(2) सही समूह को चिह्नित कीजिए –
(1) खेतड़ी – सिंधाना – ताँबा
(2) राजपुरा – दरीबा – सोना
(3)झामरा – कोटरा – लोहा अयस्क
(4) डाबला – सिंघाना – बेराइट (1)

(3) राजस्थान में सरसों के सबसे बड़े उत्पादक हैंः
(1) कोटा, जयपुर, धौलपुर
(2) श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर
(3) टोंक, बूँदी, जालौर
(4) अजमेर, पाली, दौसा (2)

(4) केन्द्रीय मत्स्यकी शिक्षण संस्थान, मुम्बई के द्वारा किए गए अध्ययन (2010) के अनुसार राजस्थान में मत्स्य उत्पादन की वार्षिक क्षमता है :
(1) 50,000 मैट्रिक टन
(2) 80,000 मैट्रिक टन से अधिक
(3) 20,000 मैट्रिक टन
(4) 70,000 मैट्रिक टन (2)

(5) मध्य प्रदेश व राजस्थान की संयुक्त बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना है –
(1) भाखड़ा नागल
(2) चम्बल
(3) व्यास
(4) माही (2)

(6) भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, द्विवर्षीय मूल्यांकन अवधि 2013-15 में राज्य के वानाच्छादित क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई?
(1) 100 वर्ग किमी. की
(2) 85 वर्ग किमी. की
(3) 150 वर्ग किमी. की
(4) 500 वर्ग किमी. की (2)

(7) अरावली वनरोपण परियोजना आरम्भ की गई
(1) 1995-96
(2) 2001-02
(3) 1992-93
(4) 2007 (3)

(8) राजस्थान सरकार द्वारा हस्तशिल्प/कला के क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता को कितनी राशि का पुरस्कार दिया जाता है?
(1) रु 5,000
(2) रु 25,000
(3) रु 50,000
(4) रु 20,000 (2)

(9) राजस्थान में किस योजना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को मल्टी ब्राण्ड गुणवत्तापूर्ण उपभोक्ता वस्तुओं की उपलब्धता कराई जाती है?
(1) भामाशाह योजना
(2) अटल पेंशन योजना
(3) अन्नपूर्णा भंडार योजना
(4) भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (3)

(10) ग्रेनाइट की कटाई एवं पोलिशिंग की इकाइयाँ राजस्थान के किस जिले में पाई जाती हैं?
(1) चित्तौड़गढ
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) ये सभी (4)

(11) राजस्थान में ऊर्जा का प्रमुख स्त्रोत क्या हैं?
(1) वायु ऊर्जा
(2) अणु ऊर्जा
(3) जल विद्युत
(4) तापीय शक्ति (4)

(12) निम्नलिखित में राजस्थान की कौन-सी शक्ति परियोजना राज्य के साझे स्वामित्व में है?
(1) माही परियोजना
(2) सूरतगढ परियोजना
(3) छबड़ा परियोजना
(4) सतपुड़ा परियोजना (4)

(13) खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(1) अजमेर
(2) बीकानेर
(3) अलवर
(4) जयपुर (3)

(14) राजस्थान के किस उद्योग में सोडियम सल्फाइड का उपयोग कच्चे माल के रूप में किया जाता है?
(1) जूट उद्योग
(2) सूती वस्त्र उद्योग
(3) चीनी उद्योग
(4) चमड़ा उद्योग (4)

(15) वर्ष 2015-16 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के वित्त पोषण पैटर्न में केन्द्रीयांश एव राज्यांश का क्या अनुपात है?
(1) 60 : 40
(2) 50 : 50
(3) 70 : 30
(4) 80 : 20 (1)

(16) “आपणी योजना आपणो विकास” — है।
(1) सड़क निर्माण हेतु योजना
(2) ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशिष्ट मार्गदर्शिका
(3) रोजगार सर्जन के लिए ग्रामीण विकास योजना
(4) राज्य में पिछड़े क्षेत्रों को विकसित करने के लिए योजना (2)

(17) राजस्थान के पाँचवें राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्य के स्वयं के शुद्ध कर राजस्व के ——-प्रतिशत हिस्से का वितरण ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों को करना है।
(1) 7.182
(2) 8.182
(3) 10
(4) 12 (1)

(18) राजस्थान में ‘स्कल्पचर पार्क’ निम्न में से किस ‘पैलेस’ में स्थित है?
(1) जल महल पैलेस
(2) उमेद भवन पैलेस
(3) सरिस्का पैलेस
(4) माधवेन्द्र पैलेस (4)

(19) ‘दीपक चाहर’ नाम का सम्बन्ध निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित है?
(1) बॉक्सिंग
(2) हॉकी
(3) क्रिकेट
(4) फुटबॉल (3)

(20) पुस्तक – ‘ज्यूडिशियल रिफोर्मस : रिसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ के लेखक कौन हैं?
(1) मार्गरेट आल्वा
(2) गुलाब कोठारी
(3) दलवीर भण्डारी
(4) रघुराज सिंह (3)

(21) निम्न में से कौनसी रबी की फसल नहीं है?
(1) चावल
(2) गेहूँ
(3) जौ
(4) मसूर (1)

(22) निम्न में से कौनसा कृषि-आधारित उद्योग नहीं है?
(1) खाद्य तेल
(2) खाण्डसारी
(3) पापड – भुजिया
(4) सीमेण्ट (4)

(23) राजस्थान के पाँचवें राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार स्थानीय निकायों को आवंटित संसाधनों का वितरण अनुपात है-
(1)75.10% ग्रामीण निकायों को और 24.90% शहरी निकायों को
(2)70% ग्रामीण निकायों को एवं 30% शहरी निकायों को
(3)40% ग्रामीण निकायों को एवं 60% शहरी निकायों को
(4)50ः50 दोनों ग्रामीण एवं शहरी निकायों के लिए (1)

(24) संविधान का कौनसा अनुच्छेद पंचायतों की शक्तियाँ, अधिकार और जिम्मेदारियों से संबधित है?
(1) 243 (A)
(2) 356 (B)
(3) 357
(4) 243 (G) (4)

(25) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान का गठन कब किया गया था?
(1) 1971
(2) 1966
(3) 1959
(4) 1985 (3)

(26) निम्न में से कौनसी संस्था हस्तशिल्पियों से सीधे उनके द्वारा उत्पादित हस्तशिल्प वस्तुओं को खरीदती है?
(1)RIICO
(2)RFC
(3)RAJSICO
(4)RBI (3)

(27) इंदिरा गांधी नहर परियोजना का विचार किसके दिमाग की उपज है?
(1) मोहनलाल सुखाड़िया
(2) जवाहरलाल नेहरू
(3) जयनारायण व्यास
(4) कंवर सेन (4)

(28) राजस्थान के कितने जिलों में थार रेगिस्तान फैला हुआ है?
(1) 5
(2) 6
(3) 7
(4) 12 (4)

(29) राजस्थान राज्य खनिज विकास निमग लि. का विलय राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लि. में कब हुआ?
(1) 20 जनवरी 1990
(2) 26 दिसम्बर 1995
(3) 1 मार्च 2000
(4) 19 फरवरी 2003 (4)

(30) राजस्थान में चल रहे सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सक्षम योजना क्या है?
(1) यह युवा लोगों को स्वरोजगार सुनिश्चित करती है।
(2) यह बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण देती है।
(3) यह युवा लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देती है।
(4) यह गृहिणियों को बीमा पोलिसी देती है। (2)

(31) राजस्थान रिफाइनरी में राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम निगम लि. की हिस्सेदारी कितनी है?
(1) 74 : 26
(2) 26 : 74
(3) 75 : 25
(4) 25 : 75 (2)

(32) निम्न में से राजस्थान के किस जिला औद्योगिक केंद्र में 31 मार्च 2017 को एक भी बड़े पैमाने का उद्योग कार्यशील नहीं था?
(1) दौसा
(2) जालौर
(3) प्रतापगढ
(4) ये सभी (4)

(33) निम्न में से कौनसा राजस्थान का पहला सुपर तापीय पावर प्लांट है?
(1) सूरतगढ सुपर तापीय पावर प्लांट
(2) कोटा तापीय पावर प्लांट
(3) छबडा तापीय पावर प्लांट
(4) धौलपुर गैस तापीय पावर प्लांट (1)

(34) निम्नलिखित मेंराजस्थान की कौनसी विद्युत परियोजना राज्य के स्वयं की पूर्ण स्वामित्व वाली परियोजना है?
(1) चम्बल परियोजना
(2) व्यास परियोजना
(3) माही परियोजना
(4) सतपुड़ा परियोजना (3)

(35) मुगल बादशाह शाहजहाँ और औरंगजेब के शासनकाल में निरंतर मुगल दरबार में कार्य करने वाले जयपुर के शासक का नाम बताइये।
(1) राजा मानसिंह
(2) मिर्जा राजा जयसिंह
(3) महाराजा सवाई जयसिंह
(4) राजा भगवान दास (2)

(36) कोटा राज्य का संस्थापक शासक कौन था?
(1) माधोसिंह
(2) मुकुन्दसिंह
(3) किशोरसिंह
(4) रामसिंह (1)

(37) किस हिन्दू महीने (वि.सं.) में तेजादशमी मनाई जाती है?
(1) आसोज
(2) श्रावण
(3) भाद्रपद
(4) कार्तिक (3)

(38) चम्पाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
(1) गर्दन
(2) सिर
(3) माथा
(4) कान (1)

(39) दक्षिणी राजपूताना के छोटे राज्यों को एकीकृत करने के लिए किसने ‘हाडौती संघ’ बनाने का प्रस्ताव दिया?
(1) एन. बी. गाडगिल
(2) महाराव भीमसिंह (कोटा)
(3) महाराव बहादुरसिंह (बूंदी)
(4) गोकुल लाल असावा (2)

(40) जयपुर का कौनसा शासक कविताओं में अपना उपनाम ब्रजनिधि लिखते थे?
(1) सवाई जयसिंह
(2) सवाई प्रतापसिंह
(3) सवाई पृथ्वीसिंह
(4) ईश्वरीसिंह (2)

(41) जयपुर में वर्धमान विद्यालय की स्थापना किसने की?
(1) विजयसिंह पथिक
(2) टीकाराम पालीवाल
(3) अर्जुनलाल सेठी
(4) हीरालाल शस्त्री (3)

(42) निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 के विद्रोह का एक नेतृत्वकर्ता था?
(1) जयदयाल
(2) नन्द किशोर
(3) कन्हैयाला
(4) कुशलसिंह (1)

(43) कौनसा प्रसिद्ध राजस्थानी गीत एक युवती के सौन्दर्य का वर्णन करता है?
(1) कुरजा
(2) मूमल
(3) सपना
(4) गोरबंध (2)

(44) त्रिपुरा सुंदरी देवी का मंदिर कहाँ स्थित है?
(1) बाँसवाड़ा
(2) उदयपुर
(3) डूंगरपुर
(4) चित्तौड़ (1)

(45) निम्नलिखित वन्यजीव अभयारण्यों को उनकी सही अवस्थितियों से मिलाइए :
(i) रामगढ़ अभयारण्य (a) धौलपुर
(ii) जवाहर सागर अभयारण्य (b) चुरू
(iii) वन विहार अभयारण्य (c) बूंदी
(iv) ताल छाप्पर अभयारण्य (d) अलवर
(v) सरिस्का अभयारण्य (e) कोटा

(i) (ii) (iii) (iv) (v)
(1) (e) (d) (a) (c) (b)
(2) (a) (b) (d) (e) (c)
(3) (c) (e) (a) (b) (d)
(4) (a) (d) (c) (b) (e) (3)

(46) कौनसे वृक्ष की पत्तियों का उपयोग ‘बीड़ी’ निर्माण में होता है?
(1) पलाश
(2) धोकड़ा
(3) तेन्दू
(4) सागवान (3)

(47) गजनेर वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है?
(1) हनुमानगढ़
(2) बीकानेर
(3) चुरू
(4) सीकर (2)

(48) निम्नलिखित में से राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में थारपारकर नस्ल पाई जाती है?
(1) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र
(2) शेखावाटी क्षेत्र
(3) पूर्वी क्षेत्र
(4) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र (1)

(49) लाल दोमट मिट्टी पाया जाने वाला जिला है :
(1) सिरोही
(2) कोटा
(3) डूंगरपुर
(4) बीकानेर (3)

(50) ‘नाथरा की पाल’ खान किस जिले में अवस्थित है?
(1) अजमेर
(2) उदयपुर
(3) सिरोही
(4) बाड़मेर (2)


No comments:

Post a Comment