राजस्थान के प्रमुख दुर्ग/किले | Major Forts of Rajasthan

 Major Forts of Rajasthan – राजस्थान के प्रमुख दुर्ग/किले निम्नलिखित हैं:

(1) चितौड दुर्ग (राजस्थान का गौरव) :-

  • निर्माता – चित्रांग मौर्य
  • इसे राजस्थान का गौरव, चित्रकूट दुर्ग और प्राचीन किलो का सिरमोर भी कहते है।
  • इस किले पर तीन साके हुए है
    • 1303 ई – अलाउद्दीन खिलजी और रतन सिंह के मध्य युद्ध के समय
    • 1534 ई- बहादुर शाह एवं विक्रमादित्य के मध्य युद्ध के समय
    • 1567 ई – अकबर और उदय सिंह के मध्य युद्ध के समय
  • दुर्ग में दर्शनीय स्थल – कुम्भा महल, पद्मिनी महल, फतह प्रकाश महल, विजय स्तम्भ, कीर्ति स्तम्भ(आदिनाथ तीर्थ), कुम्भ स्वामी मंदिर, मीरा मंदिर, तुलजा भवानी मंदिर और जयमल-पत्ता की छतरी।

(2) कुम्भलगढ़ दुर्ग (राजसमन्द) :-

  • निर्माण – महाराणा कुम्भा
  • दुर्ग शिल्पी – मंडन
  • 36 किमी लम्बी बाउंड्री दिवार दुर्ग के चारो और
  • इस दुर्ग के अन्दर ”कटारगढ़ दुर्ग” बना है जिसे मेवाड़ की आँख कहते है इसी दुर्ग में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ है।
  • अबुल फज़ल ने लिखा है कि “यह इतनी बुलंदी पर बना है कि नीचे से ऊपर देखने पर सिर से पगड़ी गिर जाती है।”
  • इस दुर्ग में उदयसिंह का पालन -पोषण और राज्याभिषेक हुआ। कर्नल टॉड ने इस दुर्ग को “एटरुक्सन” कहा है।

(3) जूनागढ़ दुर्ग(बीकानेर) :-

  • निर्माता :- राय सिंह
  • हिन्दू मुस्लिम स्थापत्य कला शैली का सुन्दर समन्वय।
  • जयमल- पत्ता की गजारुढ़ मूर्तिया इस किले के दरवाज़े पर स्थित है।

(4) रणथम्भोर दुर्ग:-

  • निर्माता – रणथम्मण देव
  • अबुल फज़ल – “अन्य सब दुर्ग नंगे है जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है।”
  • यह दुर्ग सात पर्वत श्रृंखलाओ से गिरा है इसलिए दूर से नही दिखता।
  • इस दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश जी का प्रसिद्द मेला भरता है।

(5) लोहागढ़ दुर्ग (भरतपुर):-

  • निर्माता – महाराजा सूरजमल (1733 ई)
  • अंग्रेजो ने लोहागढ़ पर 5 बार आक्रमण किया, लेकिन इसे कोई नही जीत पाया इसलिए इसे “अजेय” दुर्ग कहते है। यह मिट्टी का किला है।
  • इस किले में अष्टधातु का दरवाज़ा, जवाहर बुर्ज़, फ़तेह बुर्ज़ आदि।
  • जवाहर बुर्ज़ में यहाँ के राजाओ का राजतिलक किया जाता है

(6) नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर) :-

  • निर्माता – सवाई जयसिंह 1734 ई.
  • सुदार्शनगढ़ नाम से प्रसिद्द इस दुर्ग का निर्माण मराठों से सुरक्षा के लिए किया गया।
  • सवाई माधोसिंह द्वितीय ने इस दुर्ग में अपनी 9 पासवानो के लिए एक जैसे 9 महल बनवाए थे।

(7) भटनेर दुर्ग (हनुमानगढ़):- भूपत भाटी

  • तैमूर ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि – “मैंने इतना मजबूत व सुरक्षित किला पुरे हिन्दुस्तान में नही देखा।”
  • बीकानेर नरेश सूरतसिंह ने 1805 ई. में मंगलवार के इसको जीतकर इसका नाम “हनुमानगढ़” रखा।
  • इस किले को उत्तरी सीमा का प्रहरी भी कहते है।

(8) गागरोण दुर्ग (जलदुर्ग) (झालावाड):-

  • निर्माण – डोडिया परमारो द्वारा
  • आहु एवं कालीसिंध नदी के संगम पर स्थित।
  • इस दुर्ग में मीठेशाह की दरगाह(हमीदुद्दीन चिश्ती) स्थित है।
  • यह दुर्ग डोडगढ़ एवं धूलरगढ़ नाम से विख्यात है।

(9) तारागढ़ दुर्ग (बिठली पहाड़ी):-

  • निर्माता – अजयपाल चौहान
  • इसे गढ़ बिठली और राजस्थान का जिब्राल्टर भी कहते है।
  • यहाँ मीरां साहब की दरगाह है
  • दारा शिकोह ने यहाँ आश्रय लिया था
  • तारागढ़ नाम पृथ्वीराज सिसोदिया ने अपनी पत्नी ताराबाई के नाम पर रखा।

(10) मेहरानगढ़ दुर्ग (चिड़ियाटुंक पहाड़ी):-

  • निर्माण – राव जोधा (1459 ई)
  • इसे मयूरध्वज या गढ़ चिन्तामणि भी कहते है
  • लार्ड किपलिंग-देवताओ और परियो द्वारा निर्मित दुर्ग
  • इस दुर्ग में चामुंडा माता का प्रसिद्द मंदिर है
  • जयपोल लोहापोल फतेहपोल प्रवेश द्वार

(11) अचलगढ़ दुर्ग(माउंट आबू) :-

  • निर्माता – परमार वंश, पुन: निर्माण- कुम्भा
  • इस दुर्ग में गौमुख मंदिर, औखा रानी का महल, सावन भादों झील आदि स्थित है।
  • भंवाराथल – महमूद बेगडा द्वारा मुर्तिया नष्ट करने पर मधु मक्खियो द्वारा आक्रमण किया गया था।

(12) सोनारगढ़ दुर्ग (त्रिकुट पहाड़ी, जैसलमेर):-

  • निर्माता – राव जैसल (1155)
  • इस किले में ढाई साके प्रसिद्द है
    • 1292 ई – अलाउदीन खिलजी व मूलराज के मध्य युद्ध के समय
    • 1370-71 ई- फ़िरोज़ तुगलक व रावल दुदा के मध्य युद्ध के समय
    • 1550 ई- आमिर अली व राव लूणकरण के मध्य युद्ध के समय अर्द्ध साका क्योंकि केसरिया हुआ लेकिन महिलाओं ने जौहर नही किया।
  • यह धान्वन दुर्ग है।
  • काली माता मंदिर, सतियो के पगलिये, जिनभद्र सूरी ग्रन्थ भण्डार
  • परकोटा – कमरकोट

(13) मैगज़ीन दुर्ग (अजमेर):-

  • निर्माता – सम्राट अकबर(1570-72)
  • राजस्थान में पूर्णत: मुग़ल स्थापत्य कला से निर्मित एकमात्र दुर्ग है।
  • इसी दुर्ग में सर टॉमस रो ने जाहांगीर से इसी दुर्ग में मुलाक़ात की थी।
  • अकबर ने इस किले का निर्माण ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सम्मान में करवाया।

(14) सुवर्ण गिरी दुर्ग (जालौर):-

  • निर्माता – प्रतिहार शासक नागभट्ट प्रथम, पुन: निर्माण परमार शासक।
  • सोनगढ़ नाम से प्रसिद्ध
  • मालिक शाह पीर की दरगाह, वीरम चौकी, शिव मंदिर, मानसिंह के महल
  • कान्हड़ देव सोनगरा के शासनकाल में 1311 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने इस दुर्ग पर आक्रमण किया था।

(15) भेंसरोडगढ़ (चितौडगढ़) :-

  • निर्माता – भेंसाशाह व रोड़ा चारण
  • राजस्थान का वेल्लोर
  • चम्बल व बामनी नदी के संगम पर
  • डोड परमारो द्वारा जीर्णोद्वार

(16) जयगढ़ दुर्ग (चिल्ह का टीला,जयपुर):-

  • निर्माता – मिर्ज़ा राजा जयसिंह
  • तोप ढालने का कारखाना, सात मंजिला स्तम्भ व दीया बुर्ज़ दर्शनीय।
  • एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण तोप।
  • इंदिरा गांधी ने खज़ाना ढूंढने के लिए इस दुर्ग में उत्खनन करवाया था।

(17) आमेर दुर्ग(जयपुर):-

  • निर्माता – दुल्हराय कच्छवाहा(1150 ई)
  • शीश महल जगत शिरोमणि मंदिर और शीलादेवी मंदिर दर्शनीय

राजस्थान के प्रमुख मेले – Major Fairs of Rajasthan

Forts of Rajasthan – राजस्थान के प्रमुख दुर्ग/किले से सम्बंधित मत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित:

1. किस किले को भेदने असक्षम होकर अपनी खीझ मिटाने के लिए जलालुद्दीन खिलजी ने कहा की इस किले को मैं मुसलमान की एक दाढ़ी के बाल जितना भी महत्त्व नही देता?
रणथंभौर का किला☑
जैसलमेर का किला
भटनेर का किला
नागौर का किला

2. शीशमहल, शिलामाता का मंदिर, जगत शिरोमणि मंदिर आदि प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल किस दुर्ग में हैं ?
(1) जयगढ़ दुर्ग
(2) आमेर दुर्ग ☑
(3) नाहरगढ़ दुर्ग
(4) अलवर दुर्ग

3. चौहमुँहागढ़ स्थित है –
(1) बयाना में
(2) चौमूं में ☑
(3) भरतपुर में
(4) कुचामन में

4. शेरगढ़ दुर्ग किस जिले में स्थित है ?
(1) बारां में ☑
(2) बूँदी में
(3) कोटा में
(4) चित्तौड़गढ़ में

5. मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे स्वर्णगिरि पहाड़ी पर स्थित दुर्ग है –
(1) जालौर दुर्ग ☑
(2) माडलगढ़ दुर्ग
(3) बयाना दुर्ग
(4) मेहरानगढ़ दुर्ग

6. कर्नल टॉड द्वारा निर्मित दुर्ग है –
(1) आमेर दुर्ग
(2) टॉडगढ़ ☑
(3) जयगढ़ दुर्ग
(4) मांडलगढ़ दुर्ग

7. निम्न में से धान्वन दुर्ग है –
(1) जैसलमेर का किला
(2) भटनेर का किला
(3) नागौर का किला
(4) उपर्युक्त सभी ☑

8. राजस्थान के किस दुर्ग का नाम चिल्ह का टोला भी है?
1. तारागढ़
2. जयगढ़☑
3. कुंभलगढ़
4. चित्तौड़गढ़

9. हिमगिरी चट्टान’ नाम से विख्यात दुर्ग कौनसा है ?
A भटनेर दुर्ग ।
B भरतपुर दुर्ग ।☑
C बूंदी का किला ।
D रणथम्भौर दुर्ग ।

10. निम्नलिखित में से उत्तरी सीमा का प्रहरी किला कहलाता है ?
A जैसलमेर का किला ।
B भटनेर दुर्ग ☑
C लोहागढ़ किला ।
D इनमे से कोई नही

11. चितौड़गढ़ किले के मुख्य प्रवेश द्वार का क्या नाम है ?
A बड़ी पोल ।☑
B भैरव पोल ।
C गणेश पोल ।
D लक्ष्मण पोल ।

12. पचेवर ( टोंक ) का दुर्ग कहलाता है ?
A दौबुर्जा दुर्ग ।
B बाहुबुर्जा दुर्ग ।
C पांचबुर्जा दुर्ग ।
D चौबुर्जा दुर्ग ।☑

13. अकबर द ग्रेट धारावाहिक की शूटिंग किस किले में हुई थी ?
A करणसर के किले ( जयपुर ) में ।☑
B मैग्नीज के किले ( अजमेर ) में ।
C आमेर के किले में ।
D जैसलमेर के किले में ।

14. “ऐसा किला राणी जाये के पास भले ही हो , ठुकराणी जाये के पास नहीं “ यह कहावत किस किले के सम्बन्ध में कही गयी है ?
A चितौड़गढ़ किले के सम्बन्ध में ।
B पचेवर ( टोंक ) के किले के सम्बन्ध में ।
C रणथम्भौर ( सवाईमाधोपुर ) किले के सम्बन्ध में ।
D कुचामन ( नागौर ) के किले के सम्बन्ध में ।☑

15. किस किले के पास स्थित रेत का बड़ा सा टिब्बा “हाथीटीबा” कहलाता है ?
A पचेवर ( टोंक ) के किले के पास में ।
B कुचामन ( नागौर ) के किले के पास ।☑
C चितौड़गढ़ किले के पास में ।
D रणथम्भौर ( सवाईमाधोपुर ) किले के पास में ।

16. किस किले को जमीन का जेवर कहा जाता है?
1. तारागढ़
2. जयगढ़
3. कुंभलगढ़
4. जूनागढ़☑

17. निम्न में से जल दुर्ग है –
(1) गागरोन का किला
(2) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(3) शेरगढ़ दुर्ग
(4) उपर्युक्त सभी ☑

18. कौनसा किला उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश और राजस्थान आदि तीन राज्यो की सीमा पर स्थित है?
(1) गागरोन दुर्ग
(2) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(3) शेरगढ़ दुर्ग☑
(4) इनमे से कोई नही


19. निम्न में से जल दुर्ग का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है –
(1) गागरोन का किला☑
(2) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(3) शेरगढ़ दुर्ग
(4) उपर्युक्त सभी

20. निम्न में से गिरि दुर्ग है –
(1) चित्तौड़ का किला
(2) रणथम्भौर दुर्ग
(3) जालौर दुर्ग
(4) उपर्युक्त सभी ☑

21. गुब्बारा”, “नुसरत”, “नागपली”, “गजक” नाम है –
(1) जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम ☑
(2) मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाइयों के नाम
(3) मारवाड़ ठिकानों के वस्त्रों के नाम
(4) मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करों के नाम

22. मांडू के प्रसिद्ध किले का निर्माण किसने कराया था ?
(1) हुसैनशाह ☑
(2) बाज बहादुर
(3) मोहम्मद शाह
(4) कुम्भा

23. असंगत युग्म को छांटिए –
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग : जोधपुर
(2) अचलगढ़ दुर्ग : आबू
(3) तारागढ़ दुर्ग : बूँदी
(4) तारागढ़ : अलवर☑

24. गढ़बीठली या तारागढ़ स्थित है –
(1) जयपुर
(2) अजमेर ☑
(3) कोटा
(4) बीकानेर

25. शाहाबाद दुर्ग किस जिले में है?
(1) बाराँ ☑
(2) बूँदी
(3) कोटा
(4) भरतपुर

26. मुस्लिम संत मीरा साहब की दरगाह किस दुर्ग में है ?
(1) अजयमेरु दुर्ग ☑
(2) अचलगढ़ दुर्ग
(3) आमेर दुर्ग
(4) जयगढ़ दुर्ग

27. माधोराजपुरा का किला किस जिले में स्थित है ?
(1) जयपुर ☑
(2) अलवर
(3) जोधपुर
(4) जैसलमेर

28. चित्तौड़ के किले में स्थित दर्शनीय स्थल है –
(1) कीर्ति स्तम्भ
(2) कुंभश्याम मंदिर
(3) गोरा-बादल महल
(4) उपर्युक्त सभी ☑

29. अकबर का किला कहाँ स्थित है?
(1) जयपुर में
(2) अजमेर में ☑
(3) कोटा में
(4) जोधपुर में

30. किस दुर्ग की आकृति मयूराकृति है?
(1) अचलगढ़ दुर्ग
(2) सोजत दुर्ग
(3) सिवाणा का दुर्ग
(4) मेहरानगढ़ दुर्ग ☑

राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र – Major Research Centers of Rajasthan

31. जूनागढ़ का किला कहाँ स्थित है?
(1) हनुमानगढ़ में
(2) बीकानेर में ☑
(3) नागौर में
(4) भरतपुर में
➤➤जूना महल डूंगरपुर में है


32. झालावाड़ जिले में स्थित दुर्ग है –
(1) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(2) गागरोन का किला ☑
(3) भटनेर का किला
(4) जैसलमेर का किला

33. गंभीरी और बेड़च नदियों के संगम स्थल के समीप अरावली पर्वतमाला के एक विशाल पर्वत शिखर पर बना दुर्ग है –
(1) चित्तौड़ का किला ☑
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग
(3) रणथम्भौर दुर्ग
(4) जालौर दुर्ग

34. राजस्थान का जिब्राल्टर’ किसे कहते हैं?
(1) तारागढ़ अजमेर☑
(2) आमेर दुर्ग
(3) अचलगढ़ दुर्ग
(4) मेहरानगढ़

35. चिड़ियाटूँक पहाड़ी अवस्थित दुर्ग है –
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग ☑
(2) तारागढ़ दुर्ग
(3) अजयमेरु दुर्ग
(4) नाहरगढ़ दुर्ग

36. अलाउद्दीन ने किस दुर्ग का नाम ‘खैराबाद’ रखा?
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग
(2) सोजत दुर्ग
(3) सिवाणा का किला ☑
(4) अचलगढ़ दुर्ग


37. शेखावाटी का सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दुर्ग है
(1) कुचामन का किला
(2) अकबर का किला
(3) लोहागढ़ दुर्ग
(4) फतेहपुर दुर्ग ☑

38. जागीरी किलों का सिरमौर’ माना जाने वाला किला है –
(1) कुचामन का किला ☑
(2) फतेहपुर दुर्ग
(3) शाहाबाद दुर्ग
(4) लक्ष्मणगढ़ दुर्ग

39. भीमलाट किस दुर्ग में स्थित है?
(1) अलवर दुर्ग
(2) बयाना दुर्ग ☑
(3) नाहरगढ़ दुर्ग
(4) जयगढ़ दुर्ग

40. भटनेर का किला किस जिले में स्थित है?
(1) गंगानगर
(2) हनुमानगढ़ ☑
(3) बीकानेर
(4) जोधपुर

41. गागरोन का किला है –
(1) धान्वन दुर्ग
(2) जल दुर्ग ☑
(3) वन दुर्ग
(4) गिरि दुर्ग

42. लघु दुर्ग ‘कटारगढ़’ किस दुर्ग में स्थित है –
(1) जालौर दुर्ग
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग ☑
(3) रणथम्भौर दुर्ग
(4) जयगढ़ दुर्ग

43. निम्नांकित में से कौनसे किले जल दुर्ग हैं?
1. नागौर व गागरोण
2. चित्तौड़गढ़ व लोहागढ़
3. भैंसरोड़गढ़ व तारागढ़
4. भैंसरोड़गढ़ व गागरोण☑

44. राव जोधा का फलसा’ जोधपुर में कहाँ स्थित है?
1. मंडोर में
2. मेहरानगढ़ में☑
3. ओसियां में
4. राईका बाग में

45. किस शक्तिशाली शासक के शिलालेखों से, जो जालौर से प्राप्त हुए हैं, से अनुमान लगाया जाता है कि इस दुर्ग का निर्माण उसी ने करवाया था?
1. राव कान्हड़देव
2. राव सीहा
3. राणा कुंभा
4. धारावर्ष परमार☑

46. मौत का किला किस किले को कहा जाता है
1. जयगढ़
2. मेहरानगढ़
3. तक्षक गिरी
4. गागरोन☑
➤➤राजद्रोहियो को मौत की सजा दी जाती थी

47. तैमूर लंग ने किसे भारत का सर्वश्रेष्ठ दुर्ग बताया
भटनेर दुर्ग☑
चित्तोड़ गढ़
मेहरानगढ़
तारागढ़ अजमेर

48. हाड़ौती अंचल का वह दुर्ग , जिसका नाम शेरशाह सूरी के नाम पर शेरगढ़ पड़ा –
A. कोशवर्द्धन दुर्ग ☑
B. गागरोन दुर्ग
C. तारागढ़
D. जयगढ दुर्ग

49. शेरगढ़ का किला राज्य के निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(1) बारां
(2) धौलपुर☑
(3) अलवर
(4) भरतपुर

50. वह किला जिसमे एक जैसे नौ महल है?
(1) आमेर दुर्ग
(2) नाहरगढ़ दुर्ग☑
(3) मेहरानगढ़ दुर्ग
(4) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

No comments:

Post a Comment